पत्र लेखन/Letter Writing ( New Pattern 2020)
1.सफाई के लिए नगर निगम के प्रधान के नाम पत्र लिखिए।
हैदराबाद,
दि: xx-xx-xxxx
प्रेषक :
xxx-xxx-xxxx
मेहंदी पटना, हैदराबाद।
सेवा में,
श्री कमीशनर,
हैदराबाद नगर निगम,
हैदराबाद।
विषय : नगर की सफाई के प्रबंध के लिए।
महोदय,
आपके जैसा कुशल कमीशनर पाकर नगरवासी बड़े प्रसन्न हैं। आपने आम जनता की बड़ी सेवा की हैं। इधर कुछ दिनों से नगर में भारी वर्षा हो रही है। सफाई सही रूप से नहीं हो पा रही है। सड़कों पर गंदगी भरी है। गलियों से बदबू आ रही है। कई बीमारियों के फैलने की आशंका है।आपसे निवेदन है कि यथाशीघ्र सफाई का प्रबंध करें।
भवदीय,
xxx-xxx-xxxx.
Download PDF File :Click Here
0 comments:
Post a Comment