प्रधानाध्यापक को पत्र
सिकंदराबाद,
दि :xxxxx
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापकजी,
मारवाड़ी हिंदी विद्यालय,
सिकंदराबाद।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हम छात्र गण अपनी पाठशाला में पर्यावरण जागृति संघ' की स्थापना करना चाहते है। हम लोग इसके माध्यम से पर्यावरण के बारे में जागरूकता फैलाएँगे। साथ ही हम स्वयं भी पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम करेंगे। आजकल पर्यावरण में प्रदूषण तेज़ी से फैल रहा है। यह पूरी पृथ्वी के लिए नुकसानदायक है। इससे भविष्य में तरह-तरह की प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा ही चलता रहा तो शायद धरती पर जीवन भी न बचे। इसलिए हम छात्रों ने निर्णय लिया है कि हम पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपनी ओर से भी पहल करें।
हम चाहते हैं कि आपके व हमारे पूज्य अध्यापकों के कुशल निरीक्षण में पर्यावरण जागृति संघ' की स्थापना की जाए। आपके अनुभव व हमारे परिश्रम से पर्यावरण के प्रति जनता को जागरूक किया जाए। अभी हमारे संघ का उद्देश्य सफल हो सकेगा।
धन्यवाद।
आपकी अनुमति की प्रतीक्षा में .......
आपके आज्ञाकारी छात्र गण,
मारवाड़ी हिंदी विद्यालय,
सिकंदराबाद।
0 comments:
Post a Comment