मित्र को पत्र (पढ़ाई की योजनाएं)
दि : xxx-xx-xx
प्रिय मित्र,
मैं यहाँ कुशल हूँ । आशा करता हूँ कि तुम वहाँ ठीक ही हो । मेरी पढ़ाई यहाँ ठीक चल रही है । परीक्षा निकट हैं, इसलिए मेहनत अधिक करना पड़ रहा हूँ।
दसवीं कक्षा के पश्चात् मैं इंटरमीडियट में एम.पी.सी. ग्रूप के विषय लेने वाला हूँ। गणित का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। मैं विज्ञान को भी नहीं छोड़ना चाहता। इसीलिए मैंने यह ग्रूप चुना है। लेकिन इस ग्रूप में प्रवेश पाने के लिए अच्छे ग्रेड से पास होना ज़रूरी है। साथ ही मैं कंप्यूटर की पढ़ाई भी कूँगा। कंप्यूटर के बिना आज की पढ़ाई बेकार है। मैं भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता हूँ। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मैंने अभी से अपनी आगे की पढ़ाई की योजना बना रखा हुँ। तुम दुआ करो कि मै अपने लक्ष्य में सफल हो सकूँ। मेरे लायक कोई सुझाव हो तो अवश्य पत्र में लिखना।
तुम भी अपनी भावी योजना के बारे में लिखो । अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना । अपनी छोटी बहन को मेरा आशीष देना। पत्र लिखते रहना।
तुम्हारा प्रिय मित्र,
X X X X
0 comments:
Post a Comment